Keyword Research kaise kare in Hindi 2021? Keyword research क्या है ?

हेलो दोस्तों कैसे हो आशा करता हूँ। आप सब अच्छे होंगे । अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं और आपको ये नहीं पता की keyword research क्या है ? तो आप बिलकुल सही जगह आये हो । क्यूंकि इस पोस्ट मैं आपको पूरी जानकारी डिटेल मैं मिलेगी। जिसमें आप जानेंगे की hindi mai keyword research kaise kare . साथ ही आप best free hindi keyword research tools के बारे मैं भी जानेंगे। जिन्हेँ उपयोग करके आप आसानी से अपने ब्लॉग के लिए Keyword research कर सकते हैं।
Keyword क्या होता है ?(What is keyword ?)
keyword एक ऐसा sentence या phrase है । जिसे आप अपनी article या Blog post को Describe करने के लिए Title में इस्तेमाल करते हो । एक पोस्ट या ब्लॉग को गूगल में रैंक करने के लिए सही कीवर्ड का चुनाव करना काफी जरुरी होता है। आप एक पोस्ट लिखते हुए अपने main Keyword और उसके Helping keywords को इस्तेमाल कर सकते हो।
Keyword research क्या है ?(keyword research kya hai)
Keyword Search/Research एक ऐसी प्रक्रिया है। जिसकी सहायता से हम Search Engine पे ज़्यादा Search किये जाने वाले Results(Keyword) को ढूढ़ सके। जिससे हम Popular Search results/keywords को अपने blog post(article/Content) में इस्तेमाल करके ज्यादा traffic और Google Search Engine में High-Rank प्राप्त कर सकें।
किसी भी Blog post या article को Google के टॉप 10 results में रैंक कराने और SEO करने के लिए Keyword Research की बहुत हे अहम् भूमिका होती है। इसलिए अपने article या blog post को रैंक करने के लिए , Keyword Search में आपको समय देकर अच्छे से keyword research करके एक अच्छा कीवर्ड ढूढ़ना चाहिए ।
अगर में कहूं की , blogging में Keyword research करने का सबसे Easy और Free method क्या है? तो में कहूंगा अगर आप हिंदी में blogging कर रहे हैं। तो आपको कीवर्ड ढूंढ़ने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है क्योकि Hindi में ब्लॉग्गिंग के लिए ज्यादा Hindi keyword research tool/SEO tools नहीं मिलते । आगे आप जानेंगे की हिंदी में keyword कैसे ढूंढें ? 2021
Keyword Research kaise kare in Hindi 2021?
How to do keyword research in Hindi: सबसे पहले अपने Niche(category) से सम्बंधित Topic को Googleमें Search करें। उदहारण के तौर पर यदि आपका niche (category) फ़ूड, रेसिपीज, या ड्रिंक्स से सम्बन्धित है। और आप जानना चाहते हैं कि ढोकला कैसे बनाते हैं ? तो आप गूगल सर्च बार में “dhokla recipe इन Hindi” type करके Enter कर दें ।Click Here to Read More….